ताजा खबर

रविशंकर महाराज, और अतुल तिवारी के वाट्सऐप चैट में संजय शुक्ला-डॉ. कुण्डू का भी जिक्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के एवज में घूसखोरी मामले में सीबीआई ने चालान पेश कर दिया है। आरोप पत्र में रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर महाराज का कॉलेज के डायरेक्टर अतुल तिवारी का वाट्सऐप चैट भी है। इसमें रेरा के चेयरमैन संजय शुक्ला, और रायपुर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रो.डॉ. अतिन कुण्डू का जिक्र है।
रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के एक डायरेक्टर अतुल तिवारी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। सीबीआई ने 135 पेज के चालान में रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए आए निरीक्षण दल के सदस्यों को घूस देने का जिक्र किया है। यह बताया गया कि 55 लाख रुपये हवाला के जरिए निरीक्षण दल के सदस्यों को दिया गया था।
आरोप पत्र में रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर महाराज, और कॉलेज के डायरेक्टर अतुल तिवारी के बीच वाट्सऐप चैट भी दिया गया है। इसमें यह बताया गया कि रावतपुरा महाराज, घूस की रकम तय कर रहे थे। वाट्सऐप चैट में रेरा चेयरमैन संजय शुक्ला, और रायपुर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रो. अतिन कुण्डू का भी जिक्र आया है। दोनों ही मामले से सीधे-सीधे जुड़े हैं।
सीबीआई ने 2 जुलाई को पहले देशभर के निजी मेडिकल कॉलेजों के कुल 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इनमें से 6 लोग जेल में हैं। गिरफ्तार लोगों में अतुल तिवारी भी हैं। रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के संचालक रावतपुरा महाराज, संजय शुक्ला, डॉ. अतिन कुण्डू, अतुल तिवारी, और दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। अब इन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।