ताजा खबर

बिलासपुर, 3 सितंबर। दुर्गापूजा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दी है, जिनके जरिए 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) चलाए जाएंगे।
इनमें से सबसे ज्यादा 39 स्पेशल ट्रेनें दक्षिण मध्य रेलवे चलाएगा। ये ट्रेनें मुख्य रूप से पटना, शालीमार, निजामुद्दीन, सुल्तानपुर, येलहंका और अन्य रूट्स पर चलेंगी।
दक्षिण मध्य रेलवे की प्रमुख स्पेशल ट्रेनें (रनिंग शेड्यूल)
· इटवारी-शालीमार स्पेशल (08865) – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रोज चलेगी।
· शालीमार-इटवारी स्पेशल (08866) – 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रोज चलेगी।
· दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल (08760) – 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक हर रविवार।
· निजामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल (08761) – 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार।
· बिलासपुर-येलहंका स्पेशल (08261) – 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर शनिवार।
· येलहंका-बिलासपुर स्पेशल (08262) – 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर रविवार।
· दुर्ग-सुल्तानपुर स्पेशल (08763) – 13 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार।
· सुल्तानपुर-दुर्ग स्पेशल (08764) – 14 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार।
· गोंदिया-पटना छठ स्पेशल (08897) – 23 और 24 अक्टूबर को।
· पटना-गोंदिया छठ स्पेशल (08898) – 24 और 25 अक्टूबर को।
· दुर्ग-पटना दिवाली स्पेशल (08795) – 19 अक्टूबर को।
· पटना-दुर्ग दिवाली स्पेशल (08796) – 20 अक्टूबर को।
रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी – टाइम टेबल, रूट और स्टॉपेज – आधिकारिक वेबसाइट, आईआरसीटीसी और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।