ताजा खबर

यूपी: बाराबंकी में शिव मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, दो लोगों की मौत
28-Jul-2025 9:30 AM
यूपी: बाराबंकी में शिव मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, दो लोगों की मौत

-सैयद मोज़िज़ इमाम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक शिव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं.

सीएमओ अवधेश यादव ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों के प्रति शोक प्रकट किया है और घायलों के इलाज के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देशित किया है.

इस घटना के बारे में बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया, "अवसानेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे. मंदिर परिसर में एक बरगद का पेड़ है जिसमें बहुत सारे बंदर रहते हैं. बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया और शेड में करंट उतर आने की वजह से कुछ लोगों को इलेक्ट्रिक शॉक लगा है."

डीएम ने बताया, "दो लोग गंभीर हैं, उन्हें ज़िला अस्पताल रेफ़र किया गया है. बाक़ी लोगों का इलाज सीएससी हैदरगढ़ और सीएससी त्रिवेदीगंज में चल रहा है. बाक़ी लोगों की स्थिति सामान्य है."

घायलों की संख्या पूछे जाने पर डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा, "कुल 19 लोग सीएससी पहुंचे थे. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है, बाक़ी सब की स्थिति सामान्य है."

एक चश्मदीद ने बताया कि तार कटने की वजह से यह घटना हुई है. उनके भतीजे को भी चोट लगी है.

अवसानेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु सावन के तीसरे सोमवार को पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट