ताजा खबर

सांसद बृजमोहन का रायपुर-रायगढ़, बिलासपुर-डोंगरगढ़ के बीच फास्ट लोकल ट्रेन का प्रस्ताव
28-Jul-2025 8:36 PM
सांसद बृजमोहन  का रायपुर-रायगढ़, बिलासपुर-डोंगरगढ़ के बीच फास्ट लोकल ट्रेन का प्रस्ताव

लिखा रेल मंत्री को पत्र

रायपुर, 28 जुलाई। सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुविधा के लिए फास्ट मेमू/डेमू लोकल ट्रेन सेवा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य इस वर्ष अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है।  छत्तीसगढ़  में अब तक एक भी फास्ट मेमू/डेमू लोकल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे आम यात्रियों को सुविधा मिल सके।

इसीलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए रायपुर से रायगढ़ (243 किमी) और बिलासपुर से डोंगरगढ़ (209 किमी) 
पर फास्ट मेमू/डेमू लोकल ट्रेन सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया है।

श्री अग्रवाल ने विश्वास जताया कि रेल मंत्री इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेंगे ।


अन्य पोस्ट