ताजा खबर
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर विशेष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई। कल यानी 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है। प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ी है। पिछले साल प्रदेश के अभ्यारण्यों में 30 बाघ थे, जो कि बढ़कर 35 हो गए हैं। यानी 5 बाघ बढ़ गए हैं।
बताया गया कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर अभ्यारण्य क्षेत्रों में जागरूकता के लिए कार्यक्रम कर रही है। वन अफसरों के मुताबिक वन क्षेत्रों में अभियान के चलते जागरूकता भी आई है।पिछले साल कैबिनेट की बैठक में गुरू घासीदास तिमोर पिंगला टाइगर रिजर्व गठित करने का निर्णय लिया था। यह देश का तीसरा सबसे बड़ा टायगर रिजर्व है।
ताजा जानकारी के अनुसार वर्तमान में अचानकमार टाइगर रिजर्व में 18 टाइगर हैं जिनमें 10 वयस्क और 8 शावक हैं। इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 8, भोरमदेव अभ्यारण्य में 3 और गुरु घासीदास टायगर रिजर्व 6 बाघ हैं। इस तरह प्रदेश के जंगलों में 35 बाघ विचरण कर रहे हैं।
बताया गया कि विभाग ने बाघों के संरक्षण के लिए योजनाबद्ध कदम उठाए हैं। मसलन, पिछले साल नवंबर-दिसंबर में गुरू घासीदास टायगर रिजर्व में एक बाघ, और अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को रेडियो कालर लगाकर छोड़ा गया। इसकी लगातार मानिटरिंग की जा रही है। अभ्यारण्य क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं ताकि बाघों की मौजूदगी का पता चल सके।