ताजा खबर

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उठ रहे सवाल पर सौरव गांगुली ने क्या कहा
28-Jul-2025 8:39 AM
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उठ रहे सवाल पर सौरव गांगुली ने क्या कहा

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद भारत-पाकिस्तान मैच पर सवाल उठ रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि खेल नहीं बंद होना चाहिए.

एशिया कप का शेड्यूल जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे कि जब पहलगाम हमले में लोगों की जान गई तो ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच क्यों कराया जा रहा है.

अब सौरव गांगुली का कहना है कि "खेल चलते रहना चाहिए. पहलगाम में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल चलते रहना चाहिए."

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "आतंकवाद रुकना चाहिए, आतंकवाद नहीं चल सकता. मुझे लगता है कि भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख़ अपनाया था."

उन्होंने आगे कहा, "वह बीती बात है. बस कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि यह दोबारा न हो, लेकिन खेल खेले जाने चाहिए."

भारत की मेज़बानी में एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है.

इस बार एशिया कप टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा और टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी. एशिया कप 2025 का फ़ाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमें 14 सितंबर को एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खेलेंगी.

भारत और पाकिस्तान अगर फ़ाइनल तक पहुंचते हैं तो दोनों टीमों के बीच दो और मुक़ाबले खेले जा सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट