ताजा खबर

मनसा देवी मंदिर भगदड़: सीएम धामी बोले- मृतकों के परिवार को दी जाएगी 2 लाख रुपये सहायता राशि
27-Jul-2025 7:32 PM
मनसा देवी मंदिर भगदड़: सीएम धामी बोले- मृतकों के परिवार को दी जाएगी 2 लाख रुपये सहायता राशि

उत्तराखंड सरकार ने मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के पास मची भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.

वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपये की सहायता दी जाएगी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि भगदड़ की घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.

सीएम धामी ने कहा, "सुबह करीब़ 9 बजे के आसपास एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के पास अफ़वाह फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई है."

सीएम ने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

उन्होंने कहा, "इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. ये अफ़वाह क्यों फैली, कैसे फैली, इसकी जांच की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. घायलों की हर संभव मदद की जा रही है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट