ताजा खबर

छत की सफाई करते वक्त 11 हजार केवी करंट लगने से डॉक्टर की मौत, पत्नी गंभीर हालत में भर्ती
27-Jul-2025 5:14 PM
 छत की सफाई करते वक्त 11 हजार केवी करंट लगने से डॉक्टर की मौत, पत्नी गंभीर हालत में भर्ती

बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोरबा, 27 जुलाई।
कोरबा के मानिकपुर चौकी इलाके में रविवार को घर की छत पर सफाई कर रहे डॉक्टर दंपती करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में डॉक्टर कलीम रिजवी (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी डॉक्टर फिरदौस रिजवी (39) गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उनका जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी अपने घर पर ही क्लीनिक चलाते हैं। रविवार दोपहर वे घर की छत पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान डॉक्टर कलीम एक लोहे का पाइप उठा रहे थे, जो ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से छू गया। इससे उन्हें जोरदार करंट लगा। पति को बचाने दौड़ी उनकी पत्नी फिरदौस भी करंट की चपेट में आ गईं।

परिवार के अन्य सदस्य आवाज सुनकर तुरंत छत पर पहुंचे और दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने कलीम रिजवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि फिरदौस की हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उनका कहना है कि हाई वोल्टेज तार काफी नीचे लटक रहा था और इस बारे में पहले ही शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इधर, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट