ताजा खबर

-सीटू तिवारी
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राज्य स्तरीय जनसुनवाई हो रही है.
करीब 15 से अधिक ज़िलों से आए मतदाताओं ने बताया कि उनको फॉर्म जमा करने में किस तरह की मुश्किलें आ रही हैं.
कटिहार के बरारी से आई रुकमा देवी ने बताया, "फॉर्म भरवाने के लिए हमें सौ रुपए खर्च करने पड़े. जब हम लोगों ने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है तो आंगनबाड़ी सेविका के पति ने बोला कर्ज़ लेकर भरवाओ."
वहीं, गया से आये शिक्षा कार्यकर्ता जगत भूषण ने बताया कि चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया का कहीं भी प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा.
पटना की रूबी देवी अपनी गवाही देते हुए रुआंसी हो गईं. उन्होंने कहा, " हमारे माता-पिता जिंदा नहीं रहे. हम कहां से काग़ज़ ले कर आएं."
राजधानी पटना में हो रही इस जनसुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज़, भंवर मेघवंशी, समाजशास्त्री नंदिनी सुंदर, डी एम दिवाकर, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह, पूर्व न्यायधीश अंजना प्रकाश शामिल हैं.
ये जनसुनवाई जन जागरण शक्ति संगठन, एनएपीएम, भारत जोड़ो अभियान, कोसी नव निर्माण मंच सहित कई संगठन आयोजित कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)