ताजा खबर

मूणत, मीनल और राठौड़ ने वार्ड 37 में 1 करोड़ के 8 नए विकास कार्यों का लोकार्पण किया
20-Jul-2025 10:23 PM
मूणत, मीनल और राठौड़ ने वार्ड 37 में 1 करोड़ के 8 नए विकास कार्यों का लोकार्पण किया

नन्ही कन्याओँ ने गृह प्रवेश की तर्ज पर किए गए लोकार्पण 

रायपुर, 20 जुलाई। पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे सभापति सूर्यकान्त राठौड़ के साथ वार्ड 37 क्षेत्र में 1 करोड़ 8 लाख रूपये की   लागत वाले विभिन्न 8 नवीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया।इनमें  मेघा मारुति के सामने वन्दना ऑटो के बाजू में अधोसंरचना मद अंतर्गत 50 लाख में सामुदायिक भवन का  लोकार्पण किया।

भवन में विद्युतीकरण, टाइल्स, अन्य कार्यों, आमातालाब उद्यान में ओपन जिम, आमातालाब में हमर क्लीनिक के पास मुंडन चबूतरा और शेड निर्माण कार्य, वार्ड में अपूर्ण सामुदायिक भवन को पूर्ण करने के कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला रामकुण्ड में शौचालय मरम्मत और मैदान समतलीकरण कार्य, बजरंग नगर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

इस कार्यक्रम में लोक कर्म विभाग अध्यक् दीपक जायसवाल, मगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष  मनोज वर्मा, जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, पार्षद  आनंद अग्रवाल,  अशोक पाण्डेय,  बजरंग खंडेलवाल,   जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे सहित गणमान्यजन  की उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट