ताजा खबर

-रवि जैन
अमिताभ बच्चन की चर्चित और कामयाब फ़िल्मों में से एक 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट का मुंबई में निधन हो गया.
86 साल के चंद्रा ने रविवार सुबह क़रीब सात बजे बांद्रा के गुरु नानक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
अस्पताल की एक वरिष्ठ डॉक्टर ने नाम ना ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया, "दस दिन पहले चंद्रा बारोट को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक़्त वो सांस लेने संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, उनका ब्लड प्रेशर भी सामान्य से काफ़ी कम था."
वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि जल्द ही चंद्रा बारोट की तबीयत और बिगड़ गयी और ऐसे में कुछ ही दिनों के भीतर उन्हें आईसीयू में दाखिल कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुईं. रविवार सुबह कार्डियक अरेस्ट की वजह से चंद्रा ने आख़िरी सांस ली.
साल 1978 की सुपरहिट फ़िल्म 'डॉन' में अमिताभ बच्चन, ज़ीनत अमान और प्राण ने अभिनय किया था.
इससे पहले चंद्रा बारोट एक असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे. उन्होंने 'पूरब और पश्चिम' (1970), 'यादगार' (1970), 'शोर' (1972), 'रोटी कपड़ा और मकान' (1974) जैसी फ़िल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था.
'डॉन' फ़िल्म की स्क्रिप्ट सलीम-जावेद ने लिखी थी.
साल 2006 में जावेद अख़्तर के बेटे फ़रहान अख़्तर ने 'डॉन' नाम से ही फ़िल्म का रीमेक बनाया था. इसमें अमिताभ बच्चन का दोहरा किरदार शाहरुख ख़ान ने निभाया था. (bbc.com/hindi)