ताजा खबर

कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरीं मीनाक्षी लेखी
20-Jul-2025 8:50 PM
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरीं मीनाक्षी लेखी

-आसिफ़ अली

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी यात्रा के दौरान घायल हो गई हैं.

यात्रा के दूसरे दल में शामिल मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर घायल हुई हैं.

वह 48 लोगों के दल के साथ 9 जुलाई को पिथौरागढ़ पहुंची थीं. जिसके बाद उन्होंने 14 जुलाई की सुबह यात्रियों के दल के साथ तिब्बत में प्रवेश किया था.

रविवार सुबह उन्हें वापस भारत लाया गया है.

पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि, “चीन की तरफ़ दारचिन से आगे जाते हुए उनको चोट आई है. जिसके बाद उनको एक्सरे करने और फर्स्ट ऐड देने के बाद तकलाकोट (तिब्बत) लाया गया था.”

उन्होंने कहा, “जिसके बाद विदेश मंत्रालय के ज़रिए चीन से बात करके उनको वापस लाया गया है.”

डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि, “आज सुबह वह भारत के लिपुलेख दर्रे (पिथौरागढ़) तक वापस पहुँची थीं, और इस समय वह पिथौरागढ़ के गूंजी में हैं.”(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट