ताजा खबर

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट की नेता सुप्रिया सुले ने उनके इस्तीफ़े की मांग की है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे राज्य विधानसभा में फ़ोन में कुछ करते दिख रहे हैं.
इस वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टियों का दावा है कि माणिकराव कोकाटे अपने फ़ोन में रमी खेल रहे थे.
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने इस पर सफ़ाई दी है.
सुप्रिया सुले ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का एक वीडियो निकला है, जहां जब सदन चालू था और बहस चल रही थी तो वह मंत्री मोबाइल पर रमी खेल रहे थे."
उन्होंने कहा, "एक तरफ़ तीन महीनों में 750 किसानों ने आत्महत्या की है और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री गेम खेल रहे हैं."
सुप्रिया सुले ने कहा, "उन्होंने जो हरकत की है इसके लिए उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए और मुख्यमंत्री को उन्हें निकालना चाहिए."
अपनी सफ़ाई में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा, "वह एक सॉलिटेयर गेम है, रमी नहीं. और वह गेम मेरे पीए, ओएसडी में से किसी ने डाउनलोड किया होगा."
विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा, "वह (विपक्ष) ज़्यादा रमी खेलते होंगे इसलिए उन्हें ऐसा लगा कि मैं रमी खेल रहा हूं." (bbc.com/hindi)