ताजा खबर

विधि मंत्री साव को पता है कोल आवंटन केंद्र सरकार ने किया है इसलिए पीसी में नहीं आये
रायपुर, 20जुलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार ने राजस्थान को कोयला खनन का अधिकार 2015 मेँ दिया जब केंद्र ने कोयला खनिज (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत कोयला खदानों की नीलामी शुरू की।राजस्थान को कोयला खनन के लिए जो मुख्य ब्लॉक परसा ईस्ट और कांता बासन (PEKB) कोल ब्लॉक हसदेव अरण्य क्षेत्र को राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को दिया और परसा कोल ब्लॉक का आवंटन2022 में केंद्र सरकार ने राजस्थान को दिया जो छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य क्षेत्र में हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के पत्रकार वार्ता में उपमुख्यमंत्री एवं विधि मंत्री अरुण साव भी शामिल होने वाले थे लेकिन वह जानबूझकर नहीं आए क्योंकि उन्हें विधि की जानकारी है और उन्हें पता है कि कोल आवंटन का अधिकार केंद्र सरकार के पास में है ऐसे में वह झूठ बोलने से बचने पत्रकार वार्ता में नहीं आए और केदार कश्यप पत्रकार वार्ता में झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप आदिवासी वर्ग से है लेकिन वह जंगल की कटाई का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि जो कांग्रेस पार्टी जंगल कटाई का विरोध कर रही है आदिवासी वर्ग की हक अधिकार की आवाज उठा रही है तो केदार कश्यप कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर अडानी का सहयोग कर रहे हैं पूरा आदिवासी समाज केदार कश्यप के इस कृत्य को देख रहा है। केदार कश्यप को स्पष्ट करना चाहिए की आदिवासी समाज जो तमनार की जंगल और हसदेव की जंगल कटाई का विरोध कर रहे हैं तो केदार कश्यप किसके साथ है?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हसदेव जंगल की कटाई को रोकने के लिए विधानसभा में संकल्प पास करके केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ में नया कॉल खदान आवंटन रद्द करने की मांग किया था तब भी भाजपा के सांसद और विधायक अपनी केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ की हित की बात नहीं किय बल्कि अडानी के बचाव में उतरे थे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार ने राजस्थान को कॉल खनन की अनुमति दिया तभी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया था। भाजपा नेता झूठ बोलकर मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ विरोधी आदिवासी विरोधी कार्यों पर पर्दा नहीं कर सकते पूरा प्रदेश जंगल कटाई के खिलाफ है कांग्रेस पार्टी आर्थिक नाकेबंदी करके प्रदेश की खनिज संपदा के लूट को रोकेगी।