ताजा खबर

बिहार में 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने की घोषणा पर बयान देकर चर्चा में आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार को सफ़ाई दी है.
उनका कहना है कि उन्होंने जो बयान दिया था 'वह लोगों ने आधा सुना.'
दरअसल, एके शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान फ़्री बिजली पर कहा था, "बिहार में फ़्री है, लेकिन बिजली आएगी, तभी न फ़्री होगी."
उन्होंने आगे कहा था कि बिहार में 'न बिजली आएगी, न बिल आएगा'.
इसी बयान की सफ़ाई में मंत्री एके शर्मा ने रविवार को कहा, "हमने जो बयान दिया था आप लोगों ने आधा सुना और आधा नहीं सुना. मेरा बयान यह था कि अगर लालटेन युग आएगा, तो लालटेन रहेगा या बिजली रहेगी."
उन्होंने कहा, "लालटेन एक सिंबल नहीं है, वह एक विचार है. उस लालटेन को अगर जिताते हैं तो उस समय न बिजली आएगी न उसका बिल आएगा."
एके शर्मा ने कहा, "वर्तमान में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की सरकार बिजली सहित सभी मुद्दों पर अच्छा काम कर रही है."
बिहार में इस वक़्त एनडीए की सरकार है, जिसमें बीजेपी भी शामिल है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा की है कि एक अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.
उन्होंने बताया है कि जुलाई महीने के बिल से ही 125 यूनिट तक की बिजली का पैसा नहीं देना होगा.
नीतीश कुमार ने यह एलान ऐसे समय में किया है, जब इस साल के आख़िर में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. (bbc.com/hindi)