ताजा खबर

नयी दिल्ली, 18 जुलाई। टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपये का कल्याणकारी ट्रस्ट स्थापित किया है।
'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' का पंजीकरण मुंबई में कराया गया है।
टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने परोपकारी उद्देश्यों के लिए ट्रस्ट को 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है, जिसमें दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देना भी शामिल है।
ट्रस्ट की परोपकारी गतिविधियों में विमान हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज का खर्च और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बीजे मेडिकल कॉलेज छात्रावास के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए सहायता भी शामिल होगी।
गत 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कुल 260 लोग मारे गए थे, जिनमें जमीन पर मौजूद 19 लोग शामिल थे। (भाषा)