ताजा खबर

कोल घोटाला, रामगोपाल का करीबी डड़सेना भी गिरफ्तार
18-Jul-2025 5:34 PM
कोल घोटाला, रामगोपाल का करीबी डड़सेना भी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई ।
  शराब घोटाले में चैतन्य भूपेश बघेल की ईडी की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू ने भी बड़ी अहम कार्रवाई की है। कोल घोटाले में पिछले कई महीनों से फरारी काट रहे  आरोपी देवेंद्र डडसेना को ईओडब्ल्यू एसीबी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घोटाले में 100 करोड रुपए की राशि कांग्रेस नेता  रामगोपाल अग्रवाल के साथ मिलकर  वसूली की थी  इस राशि को राजनीतिक कार्यों में  खर्च किया गया था।
ईओडब्ल्यू देवेन्द्र को  रिमांड पर लेकर  पूछताछ करेगी।
इस मामले में अगले सप्ताह 26 जुलाई को निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट के आदेश पर ये तीनों छत्तीसगढ़ से बाहर रह रहे हैं।


अन्य पोस्ट