ताजा खबर

चैतन्य की गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया
18-Jul-2025 4:29 PM
चैतन्य की गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई।  शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने  के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया और दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा सदन के बाहर ईडी का दबाव है। आज भूपेश बघेल के घर छापा मारा गया, और उनके बेटे को उठा लिया गया। आज उसके जन्मदिन पर ये कार्रवाई करना क्या केवल इत्तेफाक है? ये सीधा-सीधा सत्ता का दुरुपयोग है।

इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विरोध स्वरूप सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत के कक्ष में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में भूपेश बघेल समेत सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और अपमानित करने के लिए कर रही है।


अन्य पोस्ट