ताजा खबर

विधायकों की समिति करेगी बोरे बासी घोटाले की जांच
18-Jul-2025 4:03 PM
विधायकों की समिति करेगी बोरे बासी घोटाले की जांच

विधानसभा में घोषणा 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई।  श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कांग्रेस शासन काल में श्रम दिवस पर बोरे बासी दिवस के आयोजन घोटाले की जांच की घोषणा की। यह जांच विधायकों की समिति करेगी।

इससे पहले भाजपा के राजेश मूणत ने अपनी ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए  इस आयोजन में 8 करोड़ रुपए खर्च करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से सरकारी धन का दूरूपयोग किया गया। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आयोजन के खर्च का औचित्य बताने बिल में पांच पांच बार कांट छांट किया गया। चर्चा में धर्मजीत सिंह, धर्मलाल कौशिक ने भी भाग लिया। सभी ने इस खर्च की प्रश्न संदर्भ समिति,या विधायकों की समिति से जांच की मांग की। मंत्री देवांगन ने कहा कि विधायकों की समिति से जांच की घोषणा की।

मूणत ने दस्तावेजों के अनुसार, कहा कि सिर्फ राजधानी रायपुर में बोरे-बासी खिलाने पर 8 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई थी।वह भी बिना किसी सरकारी निविदा के खर्च की गई।

आरटीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में बैगर निविदा के 3 करोड़ का कार्य मेसर्स शुभम किराया भंडार से कराया गया। वहीं वर्ष 2023 में बगैर निविदा के 8 करोड़ 32 लाख का कार्य मेसर्स व्यापक इंटरप्राईजेस से कराया गया. यह सिलसिला वर्ष 2024 में भी जारी रहा, जब बैगर निविदा के लगभग 3 करोड़ का कार्य मेसर्स व्यापक इंडरप्राईजेस से कराया गया।

 

 


अन्य पोस्ट