ताजा खबर

VIDEO: विधानसभा घेराव करने गए दिव्यागों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार
16-Jul-2025 10:18 AM
VIDEO: विधानसभा घेराव करने गए दिव्यागों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार

रायपुर, 16 जुलाई। अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने गए दिव्यागों के साथ  पुलिसिया दुर्व्यवहार देखने को मिला। पुलिस कर्मी घसीट घसीट कर मारते रहे । इसका वीडियो बना रहे दिव्यांगों से मोबाइल छीन लिया गया है ।महिला दिव्यांग  व परिजनों के  कपड़े फाड़े ग‌ए‌ ।गाली गलौज करते दिखे और पुलिस के बड़े अधिकारी थाना ले जाने की बात कर रहे ।बड़ी संख्या में दिव्यांग जन  घेराव करने पहुंचे हैं ।


अन्य पोस्ट