ताजा खबर

पिथौरागढ़ में एक वाहन के नदी में गिरने से आठ लोगों की मौत, पांच घायल
16-Jul-2025 9:36 AM
पिथौरागढ़ में एक वाहन के नदी में गिरने से आठ लोगों की मौत, पांच घायल

-आसिफ़ अली

पिथौरागढ़ ज़िले के थल थाना क्षेत्र में सवारियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई.

पिथौरागढ़ ज़िले की एसपी रेखा यादव ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "दुर्घटनाग्रस्त मैक्स टैक्सी मुवानी से बोकता गांव के लिए चली थी, जिसमें चालक समेत कुल 13 लोग सवार थे.”

“बोकता गांव के एक मोड़ पर यह टैक्सी अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गई.”

“नदी में गिरने के बाद वाहन बड़े बोल्डरों से टकराया. रेस्क्यू के दौरान कुछ लोग वाहन में फंसे हुए भी मिले.”

उन्होंने बताया,"नदी में गिरने के बाद आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए निकट के अस्पताल में ले जाया गया है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट