ताजा खबर
-सुब्रत कुमार पति
ओडिशा में कॉलेज छात्रा की मौत के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजेडी) ने आठ घंटे बंद का आह्वान किया है.
बंद का असर बालासोर में बुधवार की सुबह देखने को मिला है. दुकानें, प्रतिष्ठान और बाज़ार बंद हैं. इसके अलावा सड़कों पर भी बेहद कम गाड़ियां दिख रही हैं.
हालांकि, एंबुलेंस और दूसरी आपातकालीन सेवा जारी हैं.
बीजू जनता दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती छात्रा की मौत के बाद बीजू जनता दल बीजेपी को घेर रही है.
छात्रा ने यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने से शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की थी.
इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती करवाया गया था.
छात्रा ने ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक विभाग के विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
सोमवार को पुलिस ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को गिरफ़्तार किया था. मामले में अभियुक्त विभागाध्यक्ष समीर साहू को भी गिरफ़्तार किया जा चुका है.
छात्रा के परिवार का आरोप है कि बीते कई महीनों से उसके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा था और उसने इसके ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा ने ऐसा कदम उठाया.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.) (bbc.com/hindi)