ताजा खबर

वाटर जग की नहीं हुई कोई खरीद
15-Jul-2025 9:20 PM
वाटर जग की नहीं हुई कोई खरीद

 फरवरी में निरस्त हो चुका प्रस्ताव, बैज ने लगाए थे आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार/रायपुर, 15 जुलाई । बलौदा बाजार में आदिवासी विकास विभाग  द्वारा छात्रावास के लिए वाटर जग क़ी खरीदी नहीं क़ी गई है। गौर करने लायक बात ये है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आदिवासी छात्रावासों के लिए 32 हजार की दर से 160 जग खरीदने का आरोप लगाया था।

इस सिलसिले में सहायक आयुक्त सूरज दास मानिकपुरी ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में बताया कि फरवरी में जग खरीदी के लिए जैम पोर्टल के माध्यम से टेंडर बुलाए गए थे, और दर अधिक आने पर फरवरी में ही टेंडर निरस्त कर दिया गया।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  ने बताया कि तत्कालीन सहायक आयुक्त संजय कुर्रे के द्वारा जिले के छात्रावासो के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 160 नग वाटर जग खरीदी हेतु प्रस्तावित किया गया था किन्तु दर अधिक होने के कारण विभाग द्वारा उक्त प्रस्ताव फ़रवरी 2025 में ही निरस्त कर दिया गया है ।

आदिवासी विकास विकास विभाग बलौदाबाजार द्वारा उक्त वाटर जग क़ी खरीदी नहीं क़ी गई है।  उन्होंने वाटर जग खरीदी सम्बंधित सोशल मीडिया में प्रसारित सामग्री क़ो भ्रामक बताते हुए असत्य  बताया है।


अन्य पोस्ट