ताजा खबर

हाई टेक नकल कांड में दोनों बहनों को पुलिस रिमांड
15-Jul-2025 11:47 AM
हाई टेक नकल कांड में दोनों बहनों को पुलिस रिमांड

पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान लिया गया था हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 जुलाई। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की उप अभियंता भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल करते पकड़ी गई दो बहनों को पुलिस रिमांड मिला है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 16 जुलाई शाम 3 बजे तक पुलिस हिरासत में भेजने की मंजूरी दी है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।

यह मामला 13 जुलाई को सरकंडा क्षेत्र के परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309,  रामदुलारे शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामने आया था। उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) पद की परीक्षा के दौरान अन्नु सूर्या नाम की परीक्षार्थी अपने अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर छिपाकर परीक्षा दे रही थी।

बाहर उसकी छोटी बहन अनुराधा टैबलेट, वॉकी-टॉकी और मोबाइल की मदद से प्रश्नों के उत्तर भेज रही थी। अधिकारियों को इसकी भनक लगते ही केंद्राध्यक्ष और व्यापम के अधिकारियों ने महिला स्टाफ की मदद से तलाशी करवाई। दोनों बहनों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर नकल प्रकरण दर्ज किया गया था।

केंद्राध्यक्ष पी. मंडल की शिकायत पर सरकंडा थाना में अन्नु सूर्या, उसकी बहन अनुराधा और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2), 112(2), 61(2), आईटी एक्ट की धारा 72 और छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2008 की धारा 3 व 9 के तहत मामला दर्ज किया गया।

दोनों को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने इनसे पूछताछ और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर 3 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की है।


अन्य पोस्ट