ताजा खबर

बस्तर विवि में शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी, जांच
14-Jul-2025 12:25 PM
बस्तर विवि में शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी, जांच

54 साल के व्यक्ति को नौकरी पर रखा गया-अजय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई।
शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में यूजीसी के नियमों को दरकिनार कर भर्ती के मामले पर सोमवार को विधानसभा में चर्चा हुई। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाया। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि भर्ती में गड़बड़ी मामले की जांच चल रही है। पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। 

प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मामला उठाया। इसके लिखित जवाब में सीएम ने बताया कि शहीद महेन्द्र कर्मा विवि में 59 शैक्षणिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। यूजीसी रेगुलेशन-2018 में उल्लेखित नियमों के अनुसार शर्तें रखी गई है। यह भी बताया कि  विज्ञापित 10 में से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष दो विभाग में आवेदन प्राप्त न होने, और उपयुक्त अभ्यार्थी नहीं होने के कारण भर्ती नहीं की गई है। इसके लिए समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। 

पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने लिखित जवाब पर कहा कि न तो आरक्षण का पालन किया गया, और न ही यूजीसी के नियमों को ध्यान में रखा गया। मनमानी तरीके से भर्ती हुई है। उन्होंने कहा कि 46 साल, 54 साल, 48 साल और एक 42 साल के यूपी के व्यक्ति को नौकरी पर रखा गया। चंद्राकर ने कहा कि न सिर्फ महेन्द्र कर्मा बल्कि राजकीय विवि हैं वहां आरक्षण नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महेन्द्र कर्मा विवि ने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत आई है। अतिरिक्त संचालक डॉ. एसपी खैरवार की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट