ताजा खबर

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एविएशन मंत्री की अपील- 'अभी किसी नतीजे पर ना पहुंचें'
13-Jul-2025 8:59 AM
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एविएशन मंत्री की अपील- 'अभी किसी नतीजे पर ना पहुंचें'

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने लोगों से अपील की है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर 'कोई नतीजा ना निकाला' जाए.

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस समय हमें किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. हमें फ़ाइनल रिपोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए."

राम मोहन नायडू ने कहा, "मैं मानता हूं कि पायलटों और क्रू के मामले में हमारे पास पूरी दुनिया में सबसे बढ़िया वर्कफ़ोर्स है. पायलट और क्रू एविएशन इंडस्ट्री के आधार हैं."

रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, "यह प्रारंभिक रिपोर्ट है. मंत्रालय इसका विश्लेषण कर रहा है. इस पर कुछ कमेंट करना तभी सही होगा, जब फ़ाइनल रिपोर्ट आएगी."

उन्होंने उम्मीद जताई है कि फ़ाइनल रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट