ताजा खबर

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर आया ब्रिटेन का बयान
13-Jul-2025 8:57 AM
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर आया ब्रिटेन का बयान

-इमोजेन जेम्स

ब्रिटेन ने कहा है कि वो भारत में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा करेगा.

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उस पर 53 ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे. इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी.

इस विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर ब्रिटेन के परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "यह एक दुखद दुर्घटना थी और हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है."

प्रवक्ता ने कहा, "ब्रिटेन भारतीय अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा करेगा और अगर कोई कार्रवाई ज़रूरी होगी, तो उस पर विचार करेगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट