ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "भगवंत मान एक कॉमेडियन हैं. मुझे दुख है कि वह आज तक कॉमेडियन की भूमिका ही निभा रहे हैं, मुख्यमंत्री की नहीं."
"उन्हें समझना चाहिए है कि वो अब कॉमेडियन नहीं, सीएम हैं."
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, '' वो (पीएम मोदी) पता नहीं कौन-कौन से देश जा रहे हैं. जहां 140 करोड़ लोग रह रहे हैं, वहां आप रह नहीं रहे हो."
''जिस देश में जा रहे हैं, उनकी आबादी 10 हज़ार है और वहां का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल गया. 10 हज़ार लोग तो जेसीबी देखने के लिए यहां खड़े हो जाते हैं.''
सीएम मान की टिप्पणी के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने एक उच्च सरकारी पदाधिकारी की तरफ़ से भारत के ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं."
"ये टिप्पणियां गै़र-ज़िम्मेदाराना और खेदजनक हैं और उस पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं. भारत सरकार ऐसी अनुचित टिप्पणियों से ख़ुद को अलग करती है, जो भारत और उसके मित्र देशों के रिश्तों को कमज़ोर करती हैं."
हालांकि, अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने किसी का नाम नहीं लिया है. (bbc.com/hindi)