ताजा खबर

बेंगलुरु, 10 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अघोषित विदेशी संपत्ति से जुड़ी ‘फेमा’ जांच के सिलसिले में कर्नाटक कांग्रेस के विधायक एस एन सुब्बा रेड्डी और कुछ अन्य के परिसरों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बागेपल्ली से विधायक रेड्डी के परिसर सहित बेंगलुरु में कम से कम पांच परिसरों की विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धारा 37 के तहत तलाशी ली जा रही है।
यह जांच रेड्डी (59) और उनके परिवार के सदस्यों की अघोषित विदेशी संपत्ति के आरोपों से जुड़ी है।
सूत्रों ने बताया कि विधायक द्वारा कथित तौर पर पूंजी विदेश बैंकों में जमा कराना तथा मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी में वाहन और अचल संपत्ति खरीदना ईडी की जांच के दायरे में है।
चिक्कबल्लापुरा जिले में बागेपल्ली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले रेड्डी ने अभी इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है। (भाषा)