ताजा खबर

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा पुल हादसे के मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, "गंभीरा पुल का एक हिस्सा ढहने से हुई दुर्घटना बेहद दुखद है. राज्य सरकार इस त्रासदी से प्रभावित हर परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ है. राज्य सरकार दुर्घटना में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद देगी."
"इसके अलावा, दुर्घटना में घायल हर व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी और घायलों के इलाज की सभी व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी."
बता दें कि बुधवार को गुजरात में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का बीच का हिस्सा ढह गया. इस हादसे में अब तक नौ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम नेशनल रिलीफ़ फंड से मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये की मदद देने की घोषणा की गई है.(bbc.com/hindi)