ताजा खबर

कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराने के कई मामलों के अभियुक्त जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा से जुड़ी संपत्तियों पर बुलडोज़र कार्रवाई किए जाने पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बयान दिया है.
उन्होंने कहा, “जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा ने धर्म परिवर्तन कराकर अकूत संपत्ति कमाई है. मुझे लगता है, अभी तो ये शुरुआत है. ग़लत तरीक़े से संपत्ति कमाई गई है और बहन-बेटियों का जीवन बर्बाद किया गया है. मैं समझता हूं कि राष्ट्रद्रोह जैसा गुनाह उसने किया है.”
“इस तरह से संपत्ति अर्जित करने पर तो बुलडोज़र चलना ही है और सरकार कार्रवाई कर रही है. अभी 18 लोगों के नाम सामने आए हैं जिसमें एक धर्म विशेष के पूर्व मंत्री का नाम भी सामने आ रहा है.”
“अभी भी मालूम नहीं कितनी संपत्तियों का पता लगना है. 40 देशों के नेटवर्क के साथ जिस तरह से देश के ख़िलाफ़ ये घिनौनी साज़िश देश की सीमा से बाहर हो रही है उसका ये उदाहरण है.”
वहीं जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां ज़ब्त की जाएंगी और उन पर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.” (bbc.com/hindi)