ताजा खबर

बिहार की राजधानी पटना के व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के एक संदिग्ध के एनकाउंटर में मारे जाने पर आरजेडी ने सवाल खड़ा किया है.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "मैं समझता हूं कि एनकाउंटर कई सच छुपा लेता है. एनकाउंटर में कई दफ़ा सत्य का भी एनकाउंटर हो जाता है. वो पूरे तार पता चलने चाहिए."
"बिहार का कोई ज़िला नहीं है, जहां प्रतिदिन हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी चीज़ें न हो रही हों. सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है."
उधर, बिहार पुलिस ने एक बयान में कहा है कि एनकाउंटर के दौरान "एक कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा मारा गया."
गोपाल खेमका की हत्या के मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "उमेश यादव ने हत्या की और इसकी जांच हो रही है. सारे खुलासे हो चुके हैं. जिन लोगों ने भी इसका समर्थन किया है. सबको जेल के अंदर सड़ना होगा."
एनकाउंटर को लेकर चौधरी ने कहा, "पुलिस पूरी तरह स्वतंत्र है. कोई अगर पुलिस को जवाब दे रहा है तो पुलिस को भी जवाब देने की छूट है."
गोपाल खेमका की पिछले हफ़्ते शुक्रवार रात पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. (bbc.com/hindi)