ताजा खबर

बिहार की राजधानी पटना के व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
बिहार पुलिस ने बताया है कि इस मामले में घटनास्थल पर मिले सुराग और सीसीटीवी सर्विलांस के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई.
पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "जहां पर घटना हुई थी, वहां के सीसीटीवी फ़ुटेज चेक किए गए...जांच करते हुए हम अभियुक्त के घर तक पहुंचे. वहां छानबीन के दौरान एक मोटरसाइकिल मिली."
"हमने अभियुक्तों के कपड़े, जूते और मास्क बरामद किए. उस घर पर मौजूद एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया. उनका नाम उमेश यादव है. गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने इस घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की."
पुलिस ने बताया कि उमेश यादव के घर से 59 राउंड गोलियां बरामद की गईं.
एसपी ने दावा किया कि करीब डेढ़ महीने पहले ये साजिश रची गई थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में जिस संदिग्ध विकास उर्फ़ राजा की एनकाउंटर में मौत हुई, वो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके थे. विकास के ख़िलाफ़ 9 गंभीर मामलों में केस दर्ज है, जिसमें हत्या, डकैती और हथियार सप्लाई करने जैसे मामले हैं.
कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "उमेश यादव का अब तक कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है लेकिन जिस तरह से ये कार्य किया गया है और जिस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया है, वो आम इंसान के लिए संभव नहीं है. इनका अपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है."
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि गोपाल खेमका की पिछले हफ़्ते शुक्रवार रात पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. (bbc.com/hindi)