ताजा खबर
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बहा, 8 की मौत और 18 लोग लापता
09-Jul-2025 10:10 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि नेपाल और चीन की सीमा पर बाढ़ के कारण एक पुल बह जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 लोग लापता हैं.
लापता लोगों में छह चीनी नागरिक और तीन नेपाली पुलिसकर्मी शामिल हैं.
नेपाली अधिकारियों का कहना है कि पास के एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट से कुछ लोगों को बचाया गया है. तलाशी अभियान में मदद के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बिनोद घिमिरे ने रॉयटर्स को बताया कि पुलिस ने आठ शव बरामद किए हैं, जिनमें से अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि अब तक 57 लोगों को बचाया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे