ताजा खबर

-आलोक पुतुल
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में संदिग्ध माओवादियों की ओर से लगाई गई आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों की एक टुकड़ी आवापल्ली से बासागुड़ा मार्ग पर निकली हुई थी, जहां कुछ जवान पहले से लगाई गई आईईडी की चपेट में आ गए.
घायलों में से दो जवानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 16 महीनों से सुरक्षाबलों ने माओवादियों के ख़िलाफ़ बड़ा ऑपरेशन चला रखा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने अगले साल 31 मार्च तक पूरे देश से माओवाद को ख़त्म करने की समय सीमा तय की है. यही कारण है कि सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ा दी है.
इस दौरान माओवादी भी लगातार हमले कर रहे हैं.
इस साल की शुरुआत में ही 6 जनवरी को बीजापुर ज़िले में ही आईईडी विस्फोट में सुरक्षाबलों के 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी.
पिछले महीने की 10 तारीख़ को सुकमा ज़िले में संदिग्ध माओवादियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में एक एडिशनल एसपी की मौत हो गई थी.
इससे पहले 6 मई को बीजापुर में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ़ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. (bbc.com/hindi)