ताजा खबर

क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर लाखों की ठगी में भी गिरफ्तार हो चुका
रायपुर, 8 जुलाई। तालाब में नहा रहे व्यक्तियों के कपड़े मोबाइल चोरी कर भागने वाला पकड़ लिया गया है। यह पू्र्व में क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर लाखों की ठगी में भी गिरफ्तार हो चुका था।
पटेकारी (कुंडा) थाना मंदिर हसौद निवासी ड्राइवर छगन लाल साहू ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह 14 जून को ट्रक सीजी/07/सी एम/4140 एवं उसका साथी ट्रक सीजी/07/सी एन/5240 में सीमेंट लेकर संबलपुर ओडीसा गए थे। 19जून को दोनों सुबह करीब 09.00 बजे आरंग के आगे कलई के तालाब के पास दोनों ट्रक को खडी कर नहा रहे थे। इसके बाद तलाब से निकल कर देखे तो उनके कपड़े तथा कपड़ों में रखे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम चोरी हो गये थे। कोई अज्ञात चोर ले कर फरार हो गया था। थाना आरंग पुलिस में धारा 303(2) दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुराने चोर हेमंत जाधव हेमंत जाधव 48 निवासी प्लॉट नंबर 612, सुमीत लैण्डस्केप सेमरिया थाना विधानसभा की संलिप्तता की जानकारी मिलने पर उसे पकड़ कड़ाई से पूछताछ पर उसने चोरी स्वीकार की। उसे गिरफ्तार कर चोरी के मोबाईल फोन बाइक जप्तकिया गया है। हेमंत जाधव पूर्व में फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर लाखों रूपये के ठगी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।