ताजा खबर

नवी मुंबई में ट्रक टर्मिनल में लगी आग; आठ वाहन क्षतिग्रस्त
07-Jul-2025 10:04 AM
नवी मुंबई में ट्रक टर्मिनल में लगी आग; आठ वाहन क्षतिग्रस्त

ठाणे, 7 जुलाई। नवी मुंबई में एक ट्रक टर्मिनल में भीषण आग लग गई जिससे कम से कम आठ वाहन जलकर खाक हो गए। इन वाहनों में से कुछ में माल लदा हुआ था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में रविवार देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

वाशी दमकल केंद्र के एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ‘‘तुर्भे ट्रक टर्मिनल में रविवार रात करीब सवा 11 बजे आग लग गई। हमारी स्थानीय अग्निशमन टीम आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आस-पास गैस सिलेंडर होने के कारण दो धमाके हुए, जिससे हालात और भी खराब हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल आठ गाड़ियां तैनात की गईं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आखिरकार सोमवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी टर्मिनल में खड़े करीब 40 ट्रक को सुरक्षित स्थानों पर ले गए।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के सही कारण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में प्लास्टिक के बक्से की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैलने लगी।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट