ताजा खबर

शराब,सट्टे की 26 और कस्टम मिलिंग घोटाले की 2 अगली सुनवाई
05-Jul-2025 10:44 PM
 शराब,सट्टे की 26  और कस्टम मिलिंग घोटाले की 2 अगली सुनवाई

रायपुर, 5 जुलाई। आबकारी विभाग में हुए शराब और महादेव सट्टा की 26 जुलाई और कस्टम मिलिंग घोटाले की सुनवाई 2 अगस्त को होगी। तीनों प्रकरणों के रिमांड पेशी की अवधि समाप्त होने पर शनिवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि शराब, सट्टा और कस्टम मिलिंग की जांच करने के बाद चालान पेश किया जा चुका है। इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए रिमांड पेशी को बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर रूटीन पेशी को बढ़ाने का आदेश दिया।


अन्य पोस्ट