ताजा खबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में पांच रन से हराया
05-Jul-2025 8:40 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए पांच टी20 मैचों की सिरीज़ के तीसरे मुक़ाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने पांच रन से मात दी.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 171 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफ़ाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप की.
मंधाना ने 56 रन की पारी खेली, जबकि शेफ़ाली वर्मा ने 47 रन बनाए.
लेकिन 20 ओवर में भारतीय टीम 5 विकेट के नुक़सान पर 166 रन ही बना पाई और मैच को पांच रन से गंवा दिया.
हालांकि भारतीय टीम सिरीज़ के पहले दो मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. भारत पांच मैचों की सिरीज़ में 2-1 से आगे है.
सिरीज़ का अगला मुक़ाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे