ताजा खबर
अस्पताल भी सुरक्षित नहीं मरीजों के लिए
04-Jul-2025 12:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर/दुर्ग, 4 जुलाई । यह उतई स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत की तस्वीर है। जहां परसों रात अस्पताल की छत का सीमेंट प्लास्टर भरभराकर नीचे आ गिरा। जो घटिया निर्माण का स्पष्ट उदाहरण है। गनीमत रही कि इसके ठीक नीचे बेड में कोई मरीज नहीं था। हालांकि बाजू के बेड पर मरीज एडमिट थे। वे बाल बाल बचे। एक मरीज का बच्चा सदमे में चला गया और उसे सांस की तकलीफ़ हो रही है। इस घटना के बाद से सभी मरीजों काअब बरामदे में इलाज चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे