ताजा खबर

-इमरान क़ुरैशी
कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बंदरों (बोनेट मैकाक) की ज़हर से मौत हो गई है. इससे पहले महादेश्वर हिल्स वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघिन और उसके चार शावकों की मौत कीटनाशक से हो गई थी.
चामराजनगर ज़िले के गुंडलुपेट तालुक में 20 बंदर बोरे में भरकर फेंके गए थे. इसमें दो बंदर जीवित थे, जिन्हें वन अधिकारी ने उपचार के लिए गुंडलुपेट के सरकारी पशु चिकित्सालय भेज दिया.
कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांद्रे ने बंदरों की मौत को लेकर बांदीपुर टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक और क्षेत्रीय निदेशक एस प्रभाकरण को जांच करने का आदेश दिया है.
प्रभाकरण ने बीबीसी हिंदी से बातचीत करते हुए कहा, "पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है. आरंभिक रिपोर्ट से यह बात सामने आ रही है कि यह मौत ज़हर से हुई है. हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "यह किसने किया? इसकी अभी जांच चल रही है." एमएम हिल्स वन्यजीव अभयारण्य में शिकारियों ने एक तेंदुए का भी शिकार किया था. कर्नाटक के वन मंत्री ने इसकी जांच का भी आदेश दिया है. (bbc.com/hindi)