ताजा खबर

दिल्ली में पुरानी कारों को लेकर सरकार ने अब क्या फ़ैसला लिया?
04-Jul-2025 9:19 AM
दिल्ली में पुरानी कारों को लेकर सरकार ने अब क्या फ़ैसला लिया?

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन न देने के निर्देश पर रोक लगाने को कहा है.

इस आदेश के तहत 1 जुलाई से दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन देना बंद किया जाना था.

सिरसा ने पत्र में तकनीकी कमियों और व्यावहारिक चुनौतियों के बारे में बताते हुए कहा कि इस आदेश को समय से पहले लागू करना उल्टा असर डाल सकता है.

प्रेस ब्रीफ़िंग में मंत्री सिरसा ने कहा, “हमने उन्हें सूचित किया है कि जो ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं, वो कोई मज़बूत प्रणाली नहीं हैं और उनमें अभी भी कई समस्याएं हैं."

"तकनीकी गड़बड़ियां, काम न करने वाले सेंसर, और ख़राब स्पीकर जैसी समस्याएं मौजूद हैं. यह प्रणाली अभी तक एनसीआर के डेटा से भी जुड़ी नहीं है. यह एचएसआरपी प्लेट्स को पहचानने में सक्षम नहीं है.

“हमने यह भी कहा कि ऐसा क़ानून अभी तक गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाज़ियाबाद और बाकी एनसीआर में लागू नहीं किया गया है.”

इस आदेश के तहत दिल्ली में 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियां को ईंधन देने से मना किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट