ताजा खबर

कटिंग सैलून में रेप करने वाले दो आरोपी जेल भेजे गए
02-Jul-2025 8:31 PM
कटिंग सैलून में रेप करने वाले दो आरोपी जेल भेजे गए

रायपुर, 2 जुलाई। सिलतरा पुलिस ने कटिंग सैलून में रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राथिया की रिपोर्ट के अनुसार 30 जून को ग्राम सांकरा निवासी शिव धृतलहरे ने उसकी मां के साथ हाथ बांह पड़कर छेड़खानी करने लगा, तो उसकी मां दौड़ते हुए खुशी सैलून दुकान में चली गई। जहां खुशी सैलून दुकान के संचालक योगेश सेन ने दुकान का शटर बंद करके उसके साथ बलात्कार किया। फिर पीड़िता को खुशी सेलून में ही रात भर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए बार-बार बलात्कार किया ।  थाना धरसीवा पुलिस ने  धारा 75 351 (2), 115 (2), 64 (2)(ढ), 127 (2), 3 (5) के  तहत  आरोपी शिव धृतलहरें पिता देवराज धृतलहरें उम्र 39 वर्ष पता मेघा मेडिकल के पीछे ग्राम सांकरा थाना धरसीवा, जिला रायपुर एवं योगेश सेन पिता घनश्याम सेन उम्र 40 वर्ष साकिन कुरूद सिलयारी थाना धरसीवा को आज  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट