ताजा खबर

तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले के पासामईलरम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक फ़ार्मा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट के कारण 36 लोगों की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मारे गए लोगों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है.
उन्होंने कहा, "हम पूरी घटना की ठीक से जांच करेंगे और जहां भी ग़लती हुई है, उसे ठीक करने के लिए नए नियम बनाएंगे."
"जो लोग हादसे में मारे गए हैं, उनके परिवार को तुरंत ख़र्च के लिए 1 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों के परिवार को 50 हज़ार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा मृतकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये, गंभीर तौर पर घायल लोगों को 10 लाख रुपये और बाक़ी घायलों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे."
इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो लोग इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार हैं, उन पर सख़्त कार्रवाई होगी.
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को जानकारी दी कि इस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई. (bbc.com/hindi)