ताजा खबर

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर क्या बोले डीके शिवकुमार
02-Jul-2025 9:26 AM
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर क्या बोले डीके शिवकुमार

कर्नाटक में उप मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस चीफ़ डीके शिवकुमार के समर्थकों ने मुख्यमंत्री बदलने की मांग की है. समर्थकों की इस मांग पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बयान दिया है.

उन्होंने कहा, "मेरा कर्तव्य पार्टी में अनुशासन को और मज़बूत करना है. हमें स्थानीय निकाय चुनावों और 2028 के विधानसभा चुनावों पर ध्यान देना है. कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाज़ी नहीं है, पूरी पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में एकजुट है."

"मैं नहीं चाहता कि कोई विधायक इस बारे में बोले. जो लोग ज़्यादा बोल रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ पार्टी हाईकमान ज़रूर कार्रवाई करेगा. मैं नहीं चाहता कि कोई मेरा समर्थन करे या मेरे लिए नारेबाज़ी करे. हम बैठकर सब समस्याओं को आपस में ही सुलझा लेंगे."

बेंगलुरु में सोमवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

उन्होंने कहा, "पार्टी के बीच में जो भी बात होती है वो पार्टी में ही रहनी चाहिए. मैंने अपने विधायकों को सलाह दी है कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो उसके बारे में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री से बात करें."

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, "कर्नाटक के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा."

वहीं बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, "भ्रष्टाचार, क़ीमत में बढ़ोतरी, कमज़ोर प्रशासन से जनता परेशान है. हमें नहीं मालूम कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हमारा मुद्दा सिर्फ़ जनता के हितों से जुड़ा हुआ है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट