ताजा खबर
शत प्रतिशत डिजिटल लेन देन करने वाले टीटीई और पार्सल स्टाफ सम्मानित
02-Jul-2025 8:33 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर/बिलासपुर, 2 जुलाई। टिकटिंग प्रणाली के साथ-साथ टिकट चेकिंग एवं पार्सल सेवा के 100 प्रतिशत डिजिटल लेन-देन की शुरुआत हो गई है।ट्रेनों में कार्यरत टीटीई अपने हैंड हेल्ड टर्मिनल के माध्यम से 35–40 प्रतिशत तक भुगतान QR कोड द्वारा डिजिटल माध्यम से स्वीकार कर रहे हैं । ऐसे टीटीई, पार्सल क्लर्क को प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, प्रवीण पाण्डेय ने
प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
इनमें ब्रजराजनगर के मुख्य टिकट निरीक्षक एस.एन. जना, बिलासपुर के टिकट निरीक्षक डी.के. राव, चांपा के वाणिज्य पर्यवेक्षक के. भास्कर आचार्य, दुर्ग के टिकट निरीक्षक अशोक कुमार यादव तथा रायपुर के मुख्य टिकट निरीक्षक के.वी. राव शामिल हैं।
इसी प्रकार रायपुर से मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक प्रबल मित्रा, नागपुर से मुख्य टिकट निरीक्षक बीरेंद्र कुमार एवं राजकुमार, तथा गोंदिया से मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने भी उल्लेखनीय कार्य करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को सुचारु एवं प्रभावी रूप में लागू किया ।
इनके अतिरिक्त अन्य मंडलों एवं स्टेशनों से जुड़े कुल 27 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे