ताजा खबर

निगम प्लेसमेंट यूनियन में महापौर से वेतन वृद्धि की मांग की
01-Jul-2025 9:25 PM
निगम प्लेसमेंट यूनियन में महापौर से  वेतन वृद्धि की मांग की

रायपुर, 1 जुलाई। नगर निगम रायपुर में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियो ने वेतन विसंगति को लेकर आज महापौर मीनल चौबे  से मुलाकात की। प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष  संजय ऐडे सचिव खेमूलाल निषाद उपाध्यक्ष नरेश निषाद भीम, रवि, प्रमोद फ़ेकर, हेमंत, के. के. सोनकर, अजीत कसार सह सचिव देवेंद्र यादव, यतीश पाठक, लक्ष्मण दिव्य, राजा, होरी, हरीश, पदाधिकारी संजना हालदार, रीता राव नीलू शर्मा, लीलाधर,  आदि शामिल रहे।इनका कहना है कि निगम में अनेक प्रकार के प्लेसमेंट कर्मचारी विगत 10-12 वर्षो के कार्यरत है और उन्हे केवल कलेक्टर दर पर ही वेतन दिया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर रायपुर नगर निगम द्वारा प्राईवेट संस्था- एंटीट कंसलटेट के माध्यम से बिना प्रशासनिक स्वीकृति के प्लेसमेंट पर कर्मचारी रखकर 45-90 हजार रू भुगतान किया जा रहा है।  यहॉ तक कि प्लेसमेंट पर रखे गये इंजीनियर, तकनीशियन, टेक्निकल तथा प्रशासकीय प्रबंधक को भी कलेक्टर द्वारा निर्धारित उच्च कुशल दर पर भुगतान किया जाता है ।  10-15 वर्ष पुराने प्लेसमेंट कर्मचारियो के वेतन वृध्दि करने की मांग की । महापौर ने जांच कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन।


अन्य पोस्ट