ताजा खबर

हिस्ट्रीशीटर प्रिंस, राजा और मुस्कान ट्रेन से फरार होते में नागपुर में गिरफ्तार
01-Jul-2025 8:17 PM
हिस्ट्रीशीटर प्रिंस, राजा और मुस्कान ट्रेन से फरार होते में नागपुर में गिरफ्तार

बीस दिन पहले जानलेवा हमला किया था 
 
रायपुर, 1 जुलाई। 20 दिन पहले जानलेवा हमला कर लूट की वारदात करने वाले हिस्ट्रीशीटर पति पत्नी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।  इनके एक सहयोगी अजय यदु उर्फ राजा को  पहले ही पकड़ा जा चुका था। ये दोनों ट्रेन से फरार होने जा रहे थे जिन्हें जीआरपी की मदद से नागपुर से गिरफ्तार किया गया।महिला मुस्कान रात्रे मौदहापारा की हिस्ट्रीशीटर है ।उसके विरूद्ध रायपुर के कई थानों में लगभग 01 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं प्रियेश यदु उर्फ प्रिंस पूर्व में थाना कबीर नगर से अपहरण एवं नारकोटिक एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।
 
गजेन्द्र यदु ने थाना कबीर नगर में रिपार्ट दर्ज कराया था। वह बीते 12 जून को रात्रि लगभग 8ः30 बजे हीरापुर स्थित यदुवंशी चौक के पास अपनी एक्टिवा  में बैठा था। उसी समय अजय यदु, प्रिंस यदु एवं मुस्कान रात्रे मोटर सायकल से आकर उसे को घेर कर पुरानी रंजिश को लेकर हाथ मुक्का से मारपीट कर  हत्या करने के नियत से अपने पास रखे चाकू एवं कड़ा से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाये । और गजेंद्र की जेब में रखें मोबाईल फोन, नगदी रकम, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं वोटर आईडी को लूट कर भाग गए थे। थाना कबीर नगर पुलिस धारा 109(1), 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तीनों की तलाश कर रही थी। पहले 
 अजय यदु उर्फ राजा  31 निवासी साहू पारा यादव भवन के पास हीरापुर  कबीर नगर को गिरफ्तार कर लिया था। और मुस्कान और प्रिंस को तलाश रही थी। दोनों के कल ट्रेन से फरार होने की सूचना पर रायपुर जी.आर.पी. की मदद से नागपुर (महाराष्ट्र) में आर.पी.एफ. की टीम ने ट्रेन में ही पकड़ा । 
आरोपी प्रिंस यदु एवं मुस्कान रात्रे उर्फ यदु से चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 
 
गिरफ्तार आरोपी-
 
01. प्रियेश यदु उर्फ प्रिंस पिता अनिल यदु उम्र 26 वर्ष निवासी यादव भवन के पास साहूपारा हीरापुर थाना कबीर नगर। हाल पता सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड के पीछे मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।
 
02. मुस्कान रात्रे उर्फ यदु पति प्रिंस यदु उम्र 25 वर्ष निवासी यादव भवन के पास साहू पर हीरापुर थाना कबीर नगर। हाल पता सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड के पीछे मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।
 
आरोपी दम्पति ट्रेन से फरार हो रहे थे।

अन्य पोस्ट