ताजा खबर

दो अन्य साझेदारों के साथ धोखा करने वाला तीसरा गिरफ्तार
01-Jul-2025 8:16 PM
दो अन्य साझेदारों के साथ धोखा करने वाला तीसरा गिरफ्तार

45 लाख का गबन किया था 

रायपुर, 1 जुलाई। दो अन्य साझेदारों के साथ धोखा कर अमानत में ख़यानत करने वाले कारोबारी नीरज केडिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

नीरज के पार्टनर हेमंत भारद्वाज निवासी हा0बो0कालोनी बोरियाकला ने रिपोर्ट दर्ज कराया था । वह  स्नेहा इन्फ्रास्ट्रक्चर लाजिस्टिक एल.एल.पी फर्म मे तीन पार्टनरो की बराबर की हिस्सेदारी के तहत फ़रवरी 22 को कंस्ट्रशन एवं लाजिस्टिक कार्य हेतु फर्म का निर्माण किये थे तथा फर्म के वित्तिय संचालन हेतु  इण्डस्इण्ड बैंक, खाता कमांक 259981121152 शाखा जी.ई. रोड़, अनुपम गार्डन, रायपुर (छ.ग.) में खोला गया था उर्फ फर्म मे मेकर एवं एप्रूवर के तहत पुरी प्रक्रिया किया जाना था परंतु फर्म के कार्यो के संचालन मे अनावश्यक विलंब होने से बचने पार्टनर नीरज केडिया के द्वारा बैक को धोखे मे रखकर सारा अधिकार अपने पास लेकर बिना जानकारी के  16 अक्टूबर 23 को फर्म के जमा पुजी से दो किस्तो मे 4500000 रूपये  अपने बैक के खाते 159981121122 मे स्तानांतरण कर लिया जिससे फर्म के जमा पूंजी का अमानत मे खयानत किया। पुलिस ने  धारा 409 के  तहत  जांच करते हुए  नीरज केडिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा। 

गिरफ्तार आरोपी - नीरज केडीया पिता गोपाल प्रसाद केडीया उम्र 49 साल निवासी ए 7 रालाज एनकेलेव गायत्री अस्पताल के पास डगानिया थाना डीडी नगर रायपुर


अन्य पोस्ट