ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 1 जुलाई। जिले के चांपा थाना क्षेत्र में विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्हें गिरफ्तार किया गया और मुचलके पर थाने से ही छोड़ दिया गया।
मामला एक पड़ोसी से मारपीट और धमकी देने से जुड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 10 जून की है। पड़ोसी ने चांपा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि विधायक बालेश्वर साहू ने उनके घर की दीवार पर जबरन अपना एयर कंडीशनर (एसी) का आउटर यूनिट लगवा दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विधायक ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत की जांच के बाद चांपा पुलिस ने विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329(4), 296, 351(2), और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया।
विधायक को 29 जून को गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तारी की जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष को औपचारिक रूप से भेज दी गई है।